मुजफ्फरपुर टू आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में पानी की कमी से यात्रियों का हंगामा, पाटलिपुत्र जंक्शन पर मिली राहत
Bihar News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन 05219 में बुधवार को यात्रियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा. जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, गाड़ी दोपहर करीब डेढ़ बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली. लेकिन उसके बाद एस-11 सहित कई बोगियों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई.
Bihar News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन 05219 में बुधवार को यात्रियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा. जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, गाड़ी दोपहर करीब डेढ़ बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली. लेकिन उसके बाद एस-11 सहित कई बोगियों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई. यात्रियों ने कोच स्टाफ से शिकायत की. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, जिससे यात्रियों में आक्रोश बढ़ता गया.
ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों को काफी सामना करना पड़ा
ट्रेन में सफ़र कर रहे सौरभ कुमार सहित अन्य यात्रियों ने रेलवे की ‘रेलमदद’ सेवा के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई. यात्रियों की इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सोनपुर मंडल के DRM ने संबंधित विभाग को समस्या के समाधान के निर्देश दिए.पानी की समस्या पाटलिपुत्र जंक्शन पर जाकर हल हुई, जहां ट्रेन में पानी भरा गया और स्थिति सामान्य हो पाई.
ये भी पढ़े: औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का होगा चौड़ीकरण, बढ़ेगी सुरक्षा और बुनियादी ढांचा
रेल प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस परेशानी का समाधान
यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी खासकर लंबी दूरी के यात्रियों को. इस घटना के बाद रेल प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द ऐसी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है ताकि भविष्य में यात्रियों को इस प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.