वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजधानी जैसी ट्रेन में यात्रियों को बेड शीट गंदा दिया जा रहा है. ऐसा ही मामला सामने आया है. गाड़ी संख्या-20504 नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली ट्रेन में सोमवार को मुजफ्फरपुर के कई यात्री नयी दिल्ली में चढ़े. दोपहर के समय जब लोगों ने पैकेट खोला तो चौंक गये, पूरा बेड शीट गंदा था. कोच में यात्रा कर रहे कुछ और यात्रियों ने भी पैकेट से बेड शीट निकाला तो सभी में एक ही समस्या थी. मुजफ्फरपुर के यात्री सुनील चौधरी ने बताया कि कोच अटेंडेंट से शिकायत करने पर कोई फायदा नहीं हुआ. उसने कहा कि हमलोगों को ऐसा ही पैकेट मिलता है. राजधानी एक्सप्रेस के बी-5 में लगभग यात्रियों ने बेडशीट गंदा मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए, हो-हल्ला भी किया. बाद में सफर कर रहे, कई यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. रेल मदद की ओर से यात्रियों की शिकायत को दर्ज करते हुये तत्काल समाधान का आश्वासन दिया गया. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया. सफर कर रहे यात्री सुनील चौधरी ने बताया कि शिकायत के करीब एक घंटे के बाद कोच के सभी यात्रियों को नया पैकेट दिया गया. जिसके बेड शीट की स्थिति ठीक थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है