क्लोन स्पेशल ट्रेन में छत टपकने से ऐशबाग से दिल्ली तक रात भर जगे यात्री
क्लोन स्पेशल ट्रेन में छत टपकने से ऐशबाग से दिल्ली तक रात भर जगे यात्री
-थर्ड एसी के बी-2 कोच में पानी रिसाव का मामला पकड़ा तूल -दिल्ली व समस्तीपुर डीआरएम को देना पड़ा जवाब मुजफ्फरपुर. दरभंगा से नयी दिल्ली तक रोज चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन के मेंटेनेंस को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. हालात यह है कि थर्ड एसी कोच की छत से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, यात्री बैठ भी नहीं पा रहे हैं. उसके बावजूद ट्रेन के साथ कोच दौड़ रही है. मंगलवार को यह मामला तूल पकड़ लिया, शिकायत के बाद डीआरएम दिल्ली से लेकर समस्तीपुर डीआरएम को मामले में जवाब देना पड़ा. अंकित सिंह नाम के यात्री ने सेंट्रल रेलवे से लेकर तमाम पदाधिकारियों से इस बारे में फोटो और वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या-02569 क्लोन स्पेशल के बी-2 कोच (थर्ड एसी ) में 5 लोगों के साथ सफर कर रहे है. लेकिन रात ऐशबाग के पास रात के 12 बजे से कोच की छत से कई जगहों से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. ऐसे में सोना तो दूर लोग सीट पर बैठ भी नहीं पा रहे हैं. रिसाव से कोच के भीतर भी पानी लग गया. दिल्ली पहुंचने तक यही स्थिति बनी रही. ऐसे में यात्री ने नाराजगी जताते हुए टिकट का पूरा पैसा रिफंड करने की डिमांड कर दी. इसके बाद मामले में डीआरएम दिल्ली (एनआर ) ने संज्ञान लेते हुए समस्तीपुर मंडल को मामले के बारे में सूचित किया. वहीं डीआरएम समस्तीपुर की ओर से तत्काल उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. हालांकि सफर कर रहे संबंधित सभी यात्री पैसा वापस करने की मांग पर अड़े रहे. रेलवे के अधिकारियों की ओर से इस बारे में जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है