लिच्छवी एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच से यात्री का सामान चोरी

Passenger's luggage stolen from AC coach

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 8:36 PM
an image

:: मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच में हुई घटना, आरपीएफ व रेल थाना जांच में जुटी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अहले सुबह लिच्छवी एक्सप्रेस में चोर यात्रियों को निशाना बना रहे हैं. ट्रेन में हाल के दिनों में कई मामला सामने आने के बाद भी चोरी की घटना नहीं थम रही थी. सोमवार की सुबह सीतामढ़ी से आनंद विहार तक चलने वाली गाड़ी संख्या-14005 लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्री का पिट्ठू बैग सहित सभी सामान चोरी हो गया. सूरज कुमार सीतामढ़ी से वाराणसी के लिये थर्ड एसी के इकोनॉमी क्लास एम-2 कोच में सफर कर रहे थे. इस दौरान मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच में चोरी की घटना हुई. मुजफ्फरपुर से गाड़ी सुबह 4.35 बजे खुली और 5.38 बजे हाजीपुर पहुंची. यात्री सूरज कुमार के दोस्त ऋषभ ने यात्रा की टिकट के साथ रेल पुलिस व रेलवे के अधिकारियों को शिकायत की. यात्री ने बताया कि सोनपुर में जब वे सो कर उठे तो उनका पिट्ठू बैग चोरी हो चुका था. बैग में सामान के साथ काफी महत्वपूर्ण कागजात थे. मामले में तत्काल ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से शिकायत नंबर जारी कर दिया गया. वहीं आरपीएफ सोनपुर की ओर से बताया गया कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिये आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर व एसआरपी मुजफ्फरपुर को सूचित किया गया है. रेल पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी लिच्छवी व अन्य ट्रेन में सुबह के समय सामन के साथ महिला यात्रियों का गहना का बैग चोरी हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version