ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी, दूसरे दिन खाते से उड़ गये 1 लाख 39 हजार रुपये
ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी, दूसरे दिन खाते से उड़ गये 1 लाख 39 हजार रुपये
मुजफ्फरपुर. ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. दो दिनों तक सिम लॉक नहीं होने पर बैंक खाते से 1 लाख 39 हजार की राशि जालसाज ने उड़ा दी. साइबर फ्रॉड का ऐसा ही मामला सामने आया है. शहर के रामबाग चौड़ी स्थित आदर्श लोक कॉलोनी के निवासी सौरभ श्रीवास्तव के साथ यह वारदात हुई. गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर साइबर थाने में वे पहुंचे. इस संदर्भ में उन्हाेंने यात्रा के दौरान जीआरपी बलिया को एक आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 मई को 14017 सदभावना एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से अयोध्या के लिए यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान छपरा जंक्शन के आसपास उनका मोबाइल गुम हो गया. जिसमें एक निजी कंपनी का सिम लगा हुआ था. सौरभ ने बताया कि यात्रा के दौरान वे लोग दो दिन सिम को लॉक कराना भूल गये. इसी दौरान 18 मई को ही उनके खाते से 1 लाख 39 हजार के करीब राशि की निकासी हो गयी. जिसकी जानकारी बैंक पहुंचने पर उन्हें बुधवार को हुई. जिसके बाद वे साइबर थाने में शिकायत कराने पहुंचे. हालांकि बलिया में एक मामला दर्ज हो चुका था, ऐसे में उन्हें बलिया थाने में ही बैंक डिटेल और पूरी शिकायत दर्ज करने का सुझाव दिया गया. साइबर अपराधी ने 18 मई को किये 10 ट्रांजेक्शन पीड़ित व्यक्ति के पास जो बैंक डिटेल थी, उसके रिकॉर्ड के तहत 18 मई को जालसाज ने उनके खाते से 10 अलग-अलग ट्रांजेक्शन किये. जिसमें अभिषेक व विशाल नाम के व्यक्ति को ऑनलाइन रकम भेजी. वहीं एक फाइनेंस कंपनी को भी 14 हजार से अधिक की राशि एक बार में ट्रांसफर की. सौरभ ने बताया कि इस संदर्भ में ऑनलाइन भी साइबर विभाग में शिकायत दर्ज करा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है