पांच प्रमुख ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए बेतिया से खुलेगी स्पेशल ट्रेन

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन स्पेशल से पांच ज्योतिर्लिंग का यात्री करेंगे दर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 7:10 PM

बेतिया. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन स्पेशल शिर्डी एवं पांच ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए बेतिया से 24 अगस्त को खुलेगी और 10 रात और 11 दिन की यात्रा बाद 3 सितंबर को ट्रैन वापस आयेगी. इस ट्रेन से 550 यात्री दर्शन करने जायेंगे. अब तक इसके लिए 300 टिकट बुक हो चुका है. इस संबंध में आईआरसीटीसी पर्यटन विभाग पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 24 अगस्त को सुबह में खुलेगी. इसके लिए यात्री दो तरह से टिकट कटा सकते हैं. ऑनलाइन टिकट लेने के लिए आईआरसीटीसी tourism.com EZBG17 पर जाकर टिकट कटा सकते हैं. वही ऑफलाइन टिकट के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है. इसके लिए 8595937732 नंबर पर डायल कर दर्शन करने वाले रेलवे यात्री अपनी टिकट कटा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में 10 रात और 11 दिन लगेगा. स्पेशल बोगी में जाने के लिए यात्रियों को 200899 एवं 3 एसी बोगी में जाने के लिए 35795 रुपये भुगतान करना पड़ेगा. इसमें यात्रियों के रहने, खाने-पीने नाश्ता-चाय और जरूरत के हिसाब से बस यात्रा और होटलों में आवासन की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि 10 टिकट से अधिक टिकट लेने वाले को प्रति व्यक्ति 750 रुपये का छूट दिया जाएगा. ऐसे इस ट्रेन से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को 33 फीसदी का छूट दिया गया है. प्रति बोगी पर एक टूर एक्सपर्ट एवं गार्ड रहेंगे. जिससे यात्रा करने वाले यात्री तीर्थ स्थान के बारे में जान सकेंगे. दर्शनार्थियों के लिए बने विशेष ट्रेन में कर सकेंगे पूजा और आरती पांच ज्योर्तिलिंग की दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन स्पेशल बनाया गया है. इसमें यात्रियों को आध्यात्मिक माहौल देने के लिए मंदिर की व्यवस्था की गई है. ट्रेन के भीतर 8 सीट को हटाकर यह मंदिर बनाया गया है. जिसमें यात्री सुबह शाम पूजा और आरती भी कर सकते हैं. यहां हमेशा पूजा पाठ और भजन तथा कीर्तन होते रहता है. ट्रेन के बोगी पर भारत के विभिन्न मंदिरों के चित्र बनाए गए हैं. देवी देवताओं के चित्र भी बनाए गए हैं. देखने में यह बहुत सुंदर ट्रेन है. आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री भरपेट भोजन कर सकते हैं. इसमें किसी तरह की कोई बाध्यता नहीं की गई है. मौके पर सहायक पर्यटन मुकेश कुमार और रोहित राज भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version