बखरा गांव में खुलेगा ग्रामीण क्षेत्र का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र
बखरा गांव में खुलेगा ग्रामीण क्षेत्र का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र
पासपोर्ट विभाग पटना के अधिकारी के नेतृत्व में किया गया स्थल निरीक्षण केंद्र सरकार ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का लिया निर्णय प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के बखरा गांव में ग्रामीण क्षेत्र का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने को लेकर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, राज्य सरकार के अधिकारी व खुफिया विभाग के अधिकारी द्वारा पोस्ट ऑफिस परिसर तथा आसपास के स्थलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान शुक्रवार को पासपोर्ट विभाग के पटना सेक्टर के अधिकारी स्वधा रिजवी के नेतृत्व में एसडीएम मुजफ्फरपुर पश्चिमी श्रेया श्री, प्रवर डाक अधीक्षक शम्भू राय, बीडीओ सरैया डॉ बीएन सिंह ने बखरा पोस्ट ऑफिस, बुनियादी विद्यालय बखरा तथा पंचायत सरकार भवन परिसर का निरीक्षण किया. पोस्ट ऑफिस परिसर के बड़े हॉल में आधुनिक कंप्यूटर के साथ अन्य आवश्यक संसाधन स्थापित किया जाना है. मामले को लेकर अधिकारियों ने बखरा उप डाकघर के उप डाकपाल से निर्बाध विद्युत आपूर्ति, संसाधन, सुरक्षा सहित अन्य मामलों में जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों ने बताया कि गांव के लोगों को पासपोर्ट बनवाने में हो रही परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. बखरा में पासपोर्ट कार्यालय खुलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पासपोर्ट बनवाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही इससे वैशाली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए पंचायत सरकार भवन परिसर का चयन किया गया है. उद्घाटन स्थानीय सांसद, विधायक और केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में केंद्र का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया जायेगा. वहीं पंचायत सरकार भवन बखरा का जायजा लेने के क्रम में अधिकारियों ने स्थानीय मुखिया पति मो हारुन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है