पैट 2022 के सफल अभ्यर्थियों का 12 से 17 तक होगा साक्षात्कार
पैट 2022 के सफल अभ्यर्थियों का 12 से 17 तक होगा साक्षात्कार
-सत्यापित प्रमाण-पत्रों की एक-एक प्रति 19 अगस्त तक कुलपति कार्यालय में करना होगा जमा मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के पीएचडी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए पैट 2022 के सफल अभ्यर्थियों व पैट से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 से 17 अगस्त तक होगा. इस संदर्भ में पैट के नोडल पदाधिकारी की ओर से सभी पीजी विभागों को सूचना भेजी गयी है. साक्षात्कार के बाद साक्षात्कार में प्राप्त अंक व सत्यापित प्रमाण-पत्रों की एक-एक प्रति 19 अगस्त तक कुलपति कार्यालय में जमा कराना होगा. नोडल अधिकारी प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द सफल अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है. इसके लिए पहले ही कुलपति प्रो. डीसी राय की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चुका है. प्रमाण पत्रों का होगा सत्यापन : साक्षात्कार के समय प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी आवश्यक है. इसमें अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र में नेट-जेआरएफ-पैट-20-पैट-21 उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र), एमए का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, बीए का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, मैट्रिक का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, आरक्षित श्रेणी का प्रमाण-पत्र का सत्यापन होगा. कहा गया है कि राज्यपाल सचिवालय की ओर से अधिसूचित पीएचडी पाठ्यक्रम अधिनियम के तहत संबद्ध महाविद्यालयों के अध्यापन अनुभव के आधार पर पैट से छूट प्राप्त नहीं है व साक्षात्कार 20 अंकों का होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है