पैथोलॉजी सेंटर ले रहे मनमाना रेट, जांच भी मानक पर नहीं

पैथोलॉजी सेंटर ले रहे मनमाना रेट, जांच भी मानक पर नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:37 AM

मुजफ्फरपुर. मरीजों के इलाज के लिए सबसे जरूरी पैथोलॉजी टेस्ट है. इसी के आधार पर डॉक्टर मरीजों को दवा लिखते हैं. लेकिन जिले में चल रहे पैथोलॉजी टेस्ट का कोई मानक नहीं है. विभिन्न प्रकार की जांच के दर में भी एकरूपता नहीं है. पैथोलॉजी सेंटर अपने हिसाब से दर निर्धारित कर मरीजों से मनमानी राशि वसूल रहे हैं. जिले में करीब 1500 पैथोलॉजी सेंटर है, जिसमें करीब 200 ही निबंधित हैं. अधिकतर सेंटर क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधित नहीं है. शहर से लेकर गांव तक कई ऐसे पैथोलॉजी सेंटर हैं, जिसकी जांच लैब तकनीशियन ही करते हैं. यहां मानक के अनुसार एमडी पैथोलाॅजिस्ट भी नहीं हैं. हालांकि रिपोर्ट पर एमडी डॉक्टर के हस्ताक्षर होते हैं. रेट की बात करें तो इसका भी कोई मानक नहीं है. किसी पैथोलॉजी सेंटर में सीबीसी जांच का रेट 200 रुपये है तो कहीं 399 रुपये लिया जा रहा है. हैरानी इस बात की है, इस पर विभागीय नियंत्रण बिल्कुल नहीं है. आठ साल से स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा है जांचजिले में करीब आठ साल से स्वास्थ्य विभाग पैथोलॉजी सेंटरों की जांच नहीं कर रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण इन वर्षों में पैथोलॉजी सेंटरों की संख्या काफी बढ़ी है. कई सेंटरों ने तो शहर के विभिन्न स्थानों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्शन सेंटर खोल रखे हैं. यहां से ब्लड कलेक्शन के बाद उसकी जांच कहां और किस तरह की जाती है, मरीजों को इसकी जानकारी नहीं होती. ग्रामीण क्षेत्राें के कुछ क्लिनिकों में ही मरीजों का ब्लड सैंपल व यूरिन जांच के लिए सैंपल ले लिए जाऐ हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी मॉनीटरिंग नहीं की जाती. जिले में चल रहे पैथोलॉजी सेंटर के निबंधन, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का एनओसी और उपकरणों की जांच नहीं की जाती. जब स्वास्थ्य विभाग के पास कोई लिखित शिकायत लेकर पहुंचता है तो एक टीम गठित कर दी जाती है. वर्जनपैथोलॉजी सेंटर का दर तय करने का गाइडलाइन नहीं है. जिस तरह डॉक्टर अपनी फीस तय करते हैं, उसी तरह पैथोलॉजी सेंटर भी जांच का दर तय करते हैं. स्वास्थ्य विभाग जांच दर स्वीकृत नहीं करता है. अमानक रूप से जांच की शिकायत के बाद पैथोलॉजी सेंटर की जांच करने का प्रावधान है. इस तरह की शिकायत मिलेगी तो हम जांच करायेंंगे- डॉ अजय कुमार, सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version