तीन दिन बाद सदर में पैथोलॉजी जांच शुरू
तीन दिन बाद सदर में पैथोलॉजी जांच शुरू
-200 से अधिक जांच रिपोर्ट हो गयी पेंडिंग मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में तीन दिनों के बाद पैथोलॉजी जांच शुरू हो गयी. इससे यहां आनेवालों को राहत मिली है. शुक्रवार को कुछ मरीज जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे थे. हालांकि कुछ मरीजों की रिपोर्ट तो मिली, पर 200 से अधिक की पेंडिंग हो गयी. उन्हें दो दिनों में रिपोर्ट दे देने की बात पैथोलॉजी स्टाफ ने कही है. इधर, जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से मरीजों का इलाज बाधित है. बुधवार को ऑटो एनालाइजर मशीन खराब होने से मरीजों की सामान्य जांच भी नहीं हो पा रही था. मरीज हर दिन बाहर से तीन हजार से अधिक रुपये खर्च कर जांच करा रहे थे. सदर में हर दिन 1200 से ज्यादा मरीज ओपीडी में इलाज कराने आते हैं. दो सौ मरीजों प्रतिदिन डॉक्टर जांच के लिए लिखते हैं. इसमें लीवर, किडनी, डायबिटीज, यूरिन आदि की जांच करायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है