सत्र के दो वर्ष की देर पर टूटा सब्र, छात्रों का प्रदर्शन

सत्र के दो वर्ष की देर पर टूटा सब्र, छात्रों का प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:56 AM

-बैचलर ऑफ आयुर्वेद का सत्र दो वर्ष और खींचा मुजफ्फरपुर. बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसीन एंड सर्जरी का सत्र दो वर्ष की देर से चल रहा है. सत्र 2021- 2025 के प्रथम सत्र की परीक्षा भी नहीं हुई है, जबकि अभी तक दो सत्रों की परीक्षा करा ली जानी चाहिये. इस मुद्दे पर बिहार छात्र संघ ने विवि में विरोध प्रदर्शन किया. बताया कि सत्र 2020-2024 के फाइनल की परीक्षा होनी चाहिये थी. पर फिलहाल द्वितीय वर्ष की परीक्षा नहीं हो सकी है. वहीं 2018- 2022 सत्र की फाइनल परीक्षा अभी तक नहीं हुई है. बिहार छात्र संघ संस्थापक गौतम सिंह ने कहा कि सत्र को जल्द से जल्द नियमित किया जाये. संघ की प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया तो बेमियादी धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. सत्र लेट होने से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निखिल सिंह, विवि के अध्यक्ष तैयब खान, उत्तर बिहार उपाध्यक्ष निहाल सिंह, जिला अध्यक्ष राजा बाबू, जिला महामंत्री ओमप्रकाश, अमन दीप, कुंदन, पंकज, इंद्र सेन, सुधांशु शेखर, गोलू, पवन व अन्य छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version