लू से मरीज भर्ती होंगे तो मुख्यालय को देनी होगी जानकारी
patient is admitted due to heatstroke
मुजफ्फरपुर. जिले में तापमान बढते और हीट वेब को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट में हैं. विभाग ने सूबे के सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि अगर लू लगने के बाद कोई मरीज वार्ड में भर्ती होते है तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराये. इसके साथ ही जिले में लू लगने से कितने मरीज इलाज कराने आ रहे हैं, इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा हैं. वहीं निजी अस्पतालों को भी निर्देश देने को कहा गया है कि उनके यहां भी अगर मरीज भर्ती होते हैं तो इसकी जानकारी भी सीएस कायालय को उपलब्ध कराये. यहां बता दें कि सरकारी अस्पताल में लू को लेकर अलग वार्ड बनाने और तैयारी करने का निर्देश दिया गया हैं. पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक वार्ड बनाने को कहा गया है.