एसकेएमसीएच में रोगी कल्याण समिति की बैठक डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं
एसकेएमसीएच में रोगी कल्याण समिति की बैठक डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं
मुजफ्फरपुर.
डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी रोगी कल्याण समिति की बैठक अब तक एसकेएमसीएच में नहीं हो पा रही है. इसके कारण रोगी कल्याण समिति के तहत अस्पताल में होने वाले विकास की योजनाएं लंबित हैं. आयुष्मान योजना की रफ्तार कम गयी है. अनेकों मरीज योजना का लाभ से वंचित बताएं जा रहे हैं. पूर्व की प्रोसेसिंग में पास योजनाएं भी अब तक लंबित हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि बैठक की एजेंडा बनाकर जल्द ही प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा जाएगा. रोगियों के हित में योजनाएं रोगी कल्याण समिति के तहत संचालित है. योजनाएं की रूप रेखा तैयार कर प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 के मई माह में तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा की अध्यक्षता में 12 एजेंडों को रखा गया था. पार्क का सौंदर्यीकरण, मरीजों की पैथोलॉजिकल जांच के लिए ई- रिक्शा, साइकिल स्टैंड, इंडोर वार्ड संख्या चार के सामने अभिभावक शेड, अतिरिक्त मिल्क पार्लर समेत आधा दर्जन से अधिक एजेंडा अब तक लंबित हैं. इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति के एकाउंटेंट का पद भी रिक्त हैं. पूर्व में पद पर बहाल का आदेश दिया जा चुका है. अब तक बहाली नहीं हो सका है. पूर्व में आयुक्त के आदेश पर एकाउंटेंट का संविदा रद्द कर दिया गया था. उन्होंने अब तक संपूर्ण प्रभार भी नहीं सौंपा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है