इमरजेंसी में भी मरीजों का नहीं हो रहा इलाज

इमरजेंसी में भी मरीजों का नहीं हो रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:17 PM

सदर अस्पताल में कराहते मरीज को देखने नहीं आये डॉक्टर मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में रविवार को शाम तीन बजे आये एक मरीज का इलाज नहीं किया गया. वह दर्द से कराह रहा था. परिजन इमरजेंसी से लेकर वार्ड का चक्कर लगाते रहे, लेकिन कहीं भी डॉक्टर ने उसे नहीं देखा. डॉक्टर को फोन भी किया गया लेकिन वे नहीं पहुंचे. नर्स ने दवा देकर दर्द कम किया. मरीज के परिजन ने पारा मेडिकल स्टॉफ से इलाज की गुहार लगायी लेकिन कोई नहीं पहुंचा. चार बजे तक भटकने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि डॉक्टर इमरजेंसी में आते ही नहीं हैं. रविवार को तो कोई डॉक्टर व नर्स नहीं रहती हैं. पताही की रहने वाली जानकी देवी पिता को लेकर सदर पहुंची थी. उनके पैर और कमर में कई घाव हैं. तेज दर्द होने पर वह घबरा गई. जानकी ने बताया कि इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचे तो गार्ड ने बताया कि रविवार को कोई डॉक्टर नहीं आता. रात्रि 8 बजे के बाद एक डॉक्टर आयेंगे. इसके बाद बाहर के एक दुकानदार से पूछकर दर्द की दवा लाई और उन्हें खिलाया.

Next Article

Exit mobile version