मुजफ्फरपुर. जिले के सरकारी अस्पतालों में शुरू हुए ऑनलाइन इलाज की व्यवस्था का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा हैं. भाव्या पोर्टल पर हर माह तीन हजार मरीज भी इसकी सुविधा नहीं ले पा रहे हैं जबकि महज सदर अस्पताल में हर दिन 1600 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. मरीजों की संख्या भाव्या पोर्टल पर कम रहने से मुख्यालय ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने निर्देश दिया है कि हर मरीज की जानकारी भाव्या पोर्टल पर अपलोड करें. सदर अस्पताल में मरीज अब एंड्रायड या स्मार्ट फोन से क्यूआर कोड स्कैन करा कर सीधे पर्चा बनवाकर इलाज करा रहे हैं. हर माह तीन हजार 84 मरीज क्यूआर कोड से स्कैन कर इलाज करा रहे हैं. इतना ही नहीं, ये मरीज अगर दूसरे जिलाें में गये हैं और उनको इलाज कराना पड़े तो वहां भी क्यूआर कोड स्कैन करा सीधे इलाज करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है