सदर अस्प्ताल में मरीजों ने किया हंगामा

सदर अस्प्ताल में मरीजों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 7:43 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल पर बुधवार को एक ओर जहां पर्ची कटाने के लिये मरीज और गार्ड के बीच बकझक हुई. वहीं दूसरी ओर ओपीडी में मरीज को चिकित्सक ने देखने से इनकार किया तो हंगामा हुआ. ओपीडी में कच्ची पक्की से अपने मरीज का इलाज कराने पहुंची महिला ने उस वक्त हंगामा करना शुरू कर दिया जब चिकित्सक ने कहा कि उनके मरीज का इलाज एक घंटे बाद करेंगे. महिला कंचन देवी का कहना था कि मरीज को ब्लड चढ़ना है और उन्हें बस पर्ची पर लिखना है, लेकिन पिछले आध घंटे से मेडिसिन में बैठे डॉ सौरभ चौबे देखने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी नहीं देख सकेंगे. एक घंटे बाद देखेंगे. अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ओपीडी में पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए चिकित्सक को उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि मरीज की भीड़ अधिक है. ऐसे में चिकित्सक ओपीडी में मरीज को देखने के बाद ही कक्ष से बाहर निकले. सरकारी अस्पतालों में इन दिनों डायरिया, निमोनिया व वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन 70 से अधिक बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं. ऐसे में मरीज जल्दी चिकित्सक से दिखाने के लिये आपस में भीड़ रहे हैं. पर्ची काउंटर और दवा काउंटर पर मरीज एक दूसरे से मारपीट करने को उतारू हो गये. मरीज का कहना था कि गार्ड के कारण ही बीच में से लाइन में घुस मरीज पर्ची कटा लेते हैं. इस कारण लाइन लंबी होती जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version