मरीजों का डाटाबेस पीएचसी स्तर पर हो रहा तैयार

मरीजों का डाटाबेस पीएचसी स्तर पर हो रहा तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:02 AM

-डाटा ऑपरेटर हर दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों का बना रहे डाटाबेस मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के अंतर्गत भव्या डिजिटल प्लेटफॉर्म को जोड़ा गया है. इसे लेकर अब मरीजों का डाटाबेस पीएचसी स्तर पर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए हेल्थ सिस्टम संजीवनी नाम के सॉफ्टवेयर पर डाटाबेस डाला जा रहा है.हर पीएचसी पर इसके लिए डाटा ऑपरेटरों की बहाली की गयी है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि पीएचसी के ओपीडी में जो मरीज आ रहे हैं, उनका डाटाबेस तैयार कर पोर्टल पर डाला जा रहा है. इसमें बीमारियां कौन-कौन सी हैं? इसका भी डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. सीएस ने बताया कि मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के प्रथम चरण में चार जिलों मुजफ्फरपुर, नालंदा, गोपालगंज तथा सीवान के हेल्थ सिस्टम को पूर्ण रूप से डिजिटल किया गया है. इस पोर्टल में हर पेशेंट की भव्या आइडी बनायी जा रही है. जिसके तहत वह अपना इलाज पेपरलेस तरीके से स्वास्थ्य केंद्रों में करा सकेंगे. इसके अलावा डॉक्टर की पुर्जे, लैब रिपोर्ट सहित अन्य जरूरी कागजात भी उसमें सुरक्षित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version