सदर अस्पताल में मरीज गर्मी से हो रहे बेहोश, अधिकारी एसी चैंबर में बैठे देख रहे तमाशा

सदर अस्पताल में मरीज गर्मी से हो रहे बेहोश, अधिकारी एसी चैंबर में बैठे देख रहे तमाशा

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:29 AM

मुजफ्फरपुर. जिले के सदर अस्पताल में जहां 16 प्रखंडों से मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. वहीं अस्पताल में हीट वेव से बचाव की व्यवस्था कही भी नहीं दिख रही हैं. हर दिन इलाज कराने आए मरीज बेहोश होकर गिर रहे हैं. बावजूद अधिकारी अपने एसी चैंबर में बैठ कर तमाशा देख रहे हैं. चाहे ओपीडी हो या फिर जनरल वार्ड या आइपीडी सभी जगहों पर मरीज बेहाल दिख रहे हैं. शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने जब मरीजों की सुविधाएं का जायजा लिया तो पता चला कि कहीं पंखा नहीं तो कही मरीजों की भीड अधिक और पंखे की संख्या कम हैं. कहीं भी हीट वेव से बचाव के लिये व्यवस्था नहीं दिखी. ओपीडी, एमसीएच में मरीजों की भीड़ अधिक रहती हैं. लेकिन जो पंखे लगाए गए है, वह मरीजों की भीड के अनुपात में कम हैं. पीने की पानी की भी व्यवस्था कहीं नहीं दिखी. पैथोलॉजी में महज दो पंखे लगे हैं. जबकि हर दिन सौ से अधिक मरीज पैथोलॉजी में अपना सैंपल जांच के लिये देने जाते हैं. ऐसे में पिछले एक सप्ताह में छह मरीज पैथोलॉजी में बेहोश होकर गिर पडे हैं. पैथोलॉजी के कर्मचारी का कहना है कि इसके लिये कई बार अस्पताल प्रबंधक, अधीक्षक और उपाधीक्षक को अवगत कराया गया हैं. बावजूद कोई व्यवस्था नहीं हुई हैं. पुरुष वार्ड की बात करे तो मरीज अपना पंखा खरीद कर अस्पताल के बेड के समीप लगाए हुए हैं. मरीजों का कहना है कि जो पंखे लगे है, उससे हवा ही नहीं मिल पा रहा हैं. इधर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार का कहना है कि ओपीडी के लिये जहां पर्ची कट रहे है, वहां पंखा लगाये गये हैं. अन्य जगहों पर भी पंखे अतिरिक्त लगाने की कवायद चल रही हैं. दो दिनों के अंदर सभी जगहों पर अतिरिक्त पंखे लगा दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version