फॉगिंग में बजा फायर अलार्म, धुआं देख अगलगी समझी, बेड छोड़कर भागे मरीज

फॉगिंग में बजा फायर अलार्म, धुआं देख अगलगी समझी, बेड छोड़कर भागे मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 1:23 AM

एसकेएमसीएच का हाल, डेंगू से बचाव के लिए की जा रही थी फॉगिंग

मुजफ्फरपुर.एसकेएमसीएच में शनिवार की शाम डेंगू के लिए फॉगिंग की जा रही थी. इसी दौरान फायर अलार्म बजना शुरू हो गया. जिससे वार्ड के बाहर कॉरिडोर में धुआं भरा गया. धुआं भरते देख मरीज व उनके परिजन डर गए. वे आग लगने का संकेत समझकर तेजी से वार्ड से बाहर भागने लगे. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर के वार्ड एक से चार तक सभी वार्ड में भगदड़ मच गया. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग की व्यवस्था की थी, फॉगिंग के धुएं से फायर अलार्म अचानक तेज आवाज के साथ बजना शुरू हो गया और पूरे कॉरिडोर में धुआं फैलने लगा. इसके बाद लोगों ने समझा कि आग लग गयी है. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि फायर अलार्म को तुरंत बंद कर दिया गया और मरीजों को समझा-बुझाकर शांत किया गया. किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन फॉगिंग के दौरान ऐसी घटना से मरीजों में डर का माहौल बन गया था.

फॉगिंग का धुएं से मरीज खांसने लगे

डेंगू से बचाव के लिए शनिवार शाम फॉगिंग की जा रही थी. जिसमें वार्ड 3 व 4 में धुआं भर गया. मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. मरीज के परिजन नाक बंद कर वार्ड से भागने लगे. वार्ड चार में भर्ती मरीज राजेश ने बताया की पहले तो तेज आवाज के साथ सायरन बजने लगा और फिर लोग जोर-जोर से आग-लगा चिल्लाने लगे. जिस से सभी लोग डर गए और भागना शुरू कर दिया. जिसके बाद गार्ड द्वारा बताया गया की डेंगू के लिया फॉगिंग की जा रही है तब जा कर भगदड़ बंद हुआ.धीरे धीरे पुरे वार्ड में धुआं भर गया जिसके बाद मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

एचडीयू में भरा धुआं, वार्ड छोड़ कर भाग गयी नर्स

फॉगिंग का धुआं एचडीयू में पूरी तरह भर गया. जिसके बाद नर्स वार्ड छोड़ कर बाहर भाग आयीं. एचडीयू में भर्ती मरीज के परिजन ने बताया की पहले तो धुआं देख कर सभी लोग डर गए फिर गार्ड ने बताया कि आग नहीं लगी है. डेंगू से बचाव के लिए फाॅगिंग करायी जा रही है. तब लोग भागना बंद किए .तब तक पूरे वार्ड में धुआं भर चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version