मरीजों का इलाज पर भरोसा, ओपीडी में पांच सौ मरीज बढ़े

मरीजों का इलाज पर भरोसा, ओपीडी में पांच सौ मरीज बढ़े

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:07 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी अस्पतालों पर अब मरीजों का भरोसा बढ़ने लगा है. मरीज इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख करने लगे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा रहा है कि पिछले साल जहां सदर अस्पताल के ओपीडी में 5-6 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं इस साल पांच सौ मरीज बढ़ गये हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में हर दिन 9-10 सौ मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ने कहा कि ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है. मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यालय से छह से दस चिकित्सकों की मांग की गयी है. मेडिसिन, हड्डी, महिला चिकित्सक और इमरजेंसी के चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की बात कही गयी है. मेडिसिन में हर दिन चार सौ मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. अभी दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगी रहती हैं. जबकि दो चिकित्सकों से इतने मरीजों को देखने में परेशानी हो रही है. अगर चिकित्सक बढ़ते हैं तो ओपीडी के दो चैंबर किये जा सकते हैं और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या को देखते हुए काउंटर भी बढ़ेंगे. इससे मरीजों की भीड़ कम होगी. ओपीडी के लिये पर्ची कटाने में कम समय लगेगा.

Next Article

Exit mobile version