सीबीसी मशीन खराब, दो दिनों से खून जांच के लिए भटक रहे मरीज

सीबीसी मशीन खराब, दो दिनों से खून जांच के लिए भटक रहे मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 7:13 PM

मुजफ्फरपुर.

सदर अस्पताल में सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) की जांच दो दिनों से नहीं हो रही है. ऐसे में सीबीसी जांच के लिए अस्पताल में आने वाले करीब 200 मरीजों को निजी पैथालॉजी का रुख करना पड़ता है, लेकिन अस्पताल के जिम्मेदार इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं. बाहर से जांच कराने में मरीजों की जेब ढीली हो रही है. अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का दबाव बढ़ने लगा है.

इधर, अस्पताल प्रशासन के अनुसार इस मशीन को बनवाने के लिए तकनीशियन से वार्ता की गयी. मशीन के कुछ पार्ट खराब हैं. उसे मंगवाया जा रहा है. अस्पताल में आये वीरेंद्र, अमरेश, प्रदुम्न ने कहा कि अगर अस्पताल में सीबीसी की जांच करायी जाती तो लोगों को बाहर महंगे दर पर निजी पैथालॉजी में जांच के लिए नहीं जाना पड़ता. कहा कि सीबीसी जांच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. जांच के बाद रकम ज्यादा खर्च करना पड़ा. अगर अस्पताल में मशीन ठीक रहती तो समस्या नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version