पीएचसी में मरीजों को अब डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी
पीएचसी में मरीजों को अब डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पीएचसी में इलाज कराने वाले मरीजों को अब डिजिटल एक्सरे की सुविधा के लिये एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल नहीं आना होगा. उन्हें पीएचसी में ही यह सुविधा मिल जायेगी. राज्य मुख्यालय ने जिले के चार पीएचसी गायघाट, सरैया, साहेबगंज और मीनापुर में पाेर्टेबल एक्सरे मशीन लगाने की स्वीकृति दे दी है. साथ ही राज्य के 94 पीएचसी में भी पाेर्टेबल एक्सरे मशीन लगाने की स्वीकृति राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दी गयी है. जिले के उक्त चार पीएचसी में पाेर्टेबल एक्सरे मशीन लगाए जाने से मरीजाें काे बड़ी राहत मिल सकेगी. टीबी, दमा, बुखार, कालाजार समेत अन्य कई बीमारियाें से पीड़ित मरीजाें काे इस एक्सरे के लगने के बाद राहत मिलेगी. अबतक निजी सेंटराें में एक्सरे कराने में उन्हे माेटी रकम देनी पड़ती है. बताया जाता है कि गुणवत्तापूर्ण इलाज व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की याेजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिले के चार समेत राज्य के 94 पीएचसी में पाेर्टेबल एक्सरे मशीन लगाने की स्वीकृति दी है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि अगर मरीजों को पीएचसी में ही अधिक सुविधा उपलब्ध हो जायेगी तो सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होगी. साथ ही मरीजों को इलाज के लिये इतना दूर नहीं आना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है