7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिघरा में हाइवे पर पेट्रोलिंग बढ़े, स्मैकियर व शराब तस्करों पर लगे अंकुश

दिघरा में हाइवे पर पेट्रोलिंग बढ़े, स्मैकियर व शराब तस्करों पर लगे अंकुश

-नौ थाना क्षेत्र में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने की मांग मुजफ्फरपुर. नो योर पब्लिक, नो योर पुलिस अभियान के तहत रविवार को शहर में नौ थाना क्षेत्र में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत पुलिस पदाधिकारियों ने आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं. बेहतर व स्मार्ट पुलिसिंग की उनकी राय जानी. आम जनता को उनके मोहल्ले व थाना क्षेत्र में जो भी प्रमुख समस्याएं, जिनका निदान पुलिस की ओर से किया गया. इन सभी बिंदुओं पर आम जनता ने मुखर होकर पुलिस के समक्ष अपनी राय रखी. दिघरा में सुबह 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी थानेदार राजीव कुमार पहुंचे थे. वहां के लोगों ने दिघरा में रात्रि में हाइवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, दिघरा नहर पर चेकिंग को चौकस करने, दिघरा चौक पर शाम छह से रात के दस बजे तक दो चौकीदार को दोबारा तैनाती करने की मांग की. स्मैकियर व शराब के धंधेबाजों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की. इसपर प्रभारी थानेदार ने सहमति दी है. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के नवयुवक समिति ट्रस्ट में थानेदार विजय सिंह पहुंचे. यहां आम जनता ने स्मैकियर पर शिकंजा कसने. चोरी की घटना पर लगाम लगाने और रात्रि गश्ती को और मजबूत करने की मांग की है. इसके अलावा अहियापुर थाना के भिखनपुर में शाम पांच बजे, मिठनपुरा थाना के ऑडिटोरियम में शाम चार बजे, बेला थाना के बेला सामान भवन शाम पांच बजे, काजीमोहम्मदपुर थाना के मझौलिया रोड में वार्ड सदस्य के दरवाजे पर शाम चार बजे, सिकंदरपुर थाना के कमरा मोहल्ला में शाम पांच बजे, ब्रह्मपुरा थाना के एमआइटी गली में शाम चार बजे, गरहां थाना के इंटर हाइस्कूल गरहा शाम चार बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया. अहियापुर व गरहां में आयोजित बैठक में वाहन चेकिंग को बढ़ाने और स्मैक व नशे की अड्डे पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel