रंजना स्मृति शतरंज स्पर्धा में पवन को सर्वाधिक अंक

रंजना स्मृति शतरंज स्पर्धा में पवन को सर्वाधिक अंक

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:51 PM

-चित्रांश खेल व सांस्कृतिक मंच और युग सृजन ने किया आयोजन मुजफ्फरपुर. चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच एवं युग सृजन द्वारा नयनदीप नेत्रालय में चल रहे रंजना कुमारी स्मृति शतरंज प्रतियोगिता में पवन सिंह ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया. मुजफ्फरपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, दरभंगा व खगड़िया के 72 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया. 16 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता के सातवें एवं अंतिम चक्र में पवन कुमार 5.5 ने अमृत रौनक 5.5 को, अभिषेक सोनू 5 ने अत्ताउल्लाह खान 5 को, मरियम फातिमा 5 में आदित्य राज 5 को, राज आर्यन 5 ने अभिज्ञान मेहता 4.5 को, विजेंद्र कुमार 4.5 ने शुभम कुमार 4.5 को पराजित किया. प्रतियोगिता में अभिषेक सोनू 6 ने द्वितीय, राज आर्यन 6 को तृतीय, मरियम फातिमा 6 ने चतुर्थ, अमृत रौनक 5.5 ने पांचवा व विजेंद्र कुमार 5.5 ने छठा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के बाल वर्ग में यश रमन ने प्रथम, यथार्थ नथानी ने द्वितीय, अभिज्ञान मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में वरीजा जायसवाल ने प्रथम, कीर्ति वैभव ने द्वितीय व नव्या गोयनका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-7 वर्ग में दिशा रानी ने प्रथम, पथ ने द्वितीय व दृश्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सात चक्र में तीन अंक प्राप्त सब जूनियर खिलाड़ी का शिवेन को प्रतियोगिता का नवोदित खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. सभी विजेता खिलाड़ियों कोलकाता के सेंट्रल बैंक के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार, डॉ शलभ सिन्हा, मनीष, कृष्ण सिन्हा, पार्षद संजय केजरीवाल ने पुरस्कार बांटे. मौके पर राजेश सिन्हा, संजीव रंजन सोनू , डॉ. अजय, राकेश, संदीप, संजय व संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार राज्य शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने मंच का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version