बिना वेबसाइट निर्माण के एजेंसी को करोड़ों का भुगतान, जांच शुरू

बिना वेबसाइट निर्माण के एजेंसी को करोड़ों का भुगतान, जांच शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:25 PM

जिन कॉलेजों की वेबसाइट बनी, वह ठीक से नहीं कर रही काम

मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू के विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों की वेबसाइट निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये का भुगतान कर दिया गया, लेकिन कई कॉलेजों की अबतक वेबसाइट ही नहीं बनी है. जिन कॉलेजों की वेबसाइट इस राशि से बनी है. वह ठीक से काम नहीं कर रही है. उसके माड्यूल्स एक्टिव नहीं हैं. साथ ही विवरण भी अपडेट नहीं है. ऐसे में भुगतान पर सवाल उठना शुरू हो गया है.

वित्त समिति की बैठक में मामला उठाये जाने के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है. जांच कमेटी को रिपोर्ट देनी है कि जब कार्य हुआ ही नहीं तो भुगतान किस आधार पर कर दिया गया. एक कॉलेज की वेबसाइट पर छह लाख से अधिक रुपये खर्च किये गये हैं. पांच करोड़ से अधिक रुपये का भुगतान एजेंसी को वेबसाइट निर्माण के लिए किया गया है. विवि में दो दिन पूर्व सभी कॉलेजों के प्रतिनिधियों को कार्यशाला में बुलाया गया था.

उनसे एक फाॅर्मेट भरकर लिया गया. इस दौरान जानकारी मिली कि जिन कॉलेजों से वेबसाइट निर्माण के नाम पर पैसे लिए गए. उनमें से कई की वेबसाइट अबतक नहीं बन सकी है. ऐसे में कुलपति प्रो.डीसी राय ने जांच कमेटी को शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है. बताया जा रहा है कि एजेंसी शेष कॉलेजों का वेबसाइट भी बनाएगी और पूर्व में बनाए गये वेबसाइट को अपग्रेड भी करेगी. ऐसा नहीं करने पर विश्वविद्यालय कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version