चुनावी गाड़ी के मुआवजा भुगतान में राशि केवल रुपये में करे अंकित

payment of the election vehicle should be marked only in rupees

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:00 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनावी गाड़ी के मुआवजा भुगतान में कुछ त्रुटि के कारण परेशानी हो रही है. इसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि वाहनों के मुआवजा भुगतान के लिए जो बिल तैयार कर उपलब्ध कराया जा रहा है उसका फॉन्ट साइज बहुत छोटा होने के कारण अंक व शब्द अपठनीय है. इस कारण विपत्र की संवीक्षा में परेशानी हो रही है. वहीं मुआवजा भुगतान के राशि की अनुशंसा रुपये के साथ पैसे में की जाती है. भुगतान के लिए बैंक में भेजने के बाद कई बार बैंक द्वारा विपत्र (बिल) को वापस कर दिया जाता है. इसके लिए भुगतान की राशि अनुशंसा केवल रुपये में करने की बात कई बार मौखिक रूप से कहा गया. बावजूद इसके अनुशंसा में पैसा अंकित किया जा रहा है. वहीं विपत्रों की तैयार सॉफ्ट कॉपी एक्सेल सीट में उपलब्ध कराये ताकि आसानी से इसकी संवीक्षा की जा सके. इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों को उपलब्ध कराये गये वाहनों के मुआवजा भुगतान संबंधित बिल व वाहन मालिकों से वसूलनीय राशि की सूची अचलग से उपलब्ध कराये. इसको लेकर निर्देश दिया कि विपत्रों की गणना में भुगतान की अनुशंसा रुपये में करते हुए इसकी सॉफ्ट कॉपी एक्सेल सीट में उपलब्ध कराये ताकि ससमय मुआवजा भुगतान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version