profilePicture

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

मीनापुर थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई .थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:05 PM
an image

मीनापुर : थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई .थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. पर्व के दिन माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए स्पेशल फोर्स तैनात किया जायेगा. मौके पर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद पूनम देवी, अर्जुन गुप्ता, असगर इमाम, पूजा देवी, आलोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं कटरा प्रखंड के कटरा व यजुआर थाना परिसर बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व रमन राज ने कहा कि पर्व प्रेमपूर्वक मनाने की जरूरत है. पर्व के मौके पर लोगोंं से अफवाह से बचने की अपील की. गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version