Loading election data...

स्लम बस्ती के लोगों को मिला सावन पांडेय का समर्थन, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये निगम प्रशासन द्वारा खाली कराये जाने की नोटिस से आक्रोशित हैं पब्लिक

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:38 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अघोरिया बाजार, गुदरी रोड एवं बहलखाना के स्लम बस्ती में बने बहुमंजिली इमारत के जर्जर होने पर निगम प्रशासन द्वारा खाली कराये जाने के नोटिस का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है. जर्जर भवन में निवास करने वाले परिवार को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये खाली कराये जाने के प्रशासनिक कवायद के खिलाफ गुरुवार को शहर में जुलूस निकाला गया. सामाजिक कार्यकर्ता सावन पांडेय के नेतृत्व में महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे ने अघोरिया बाजार व गुदरी रोड से जुलूस निकाल नगर निगम व कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट में एडीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं, नगर निगम में आयुक्त विक्रम विरकर से मिलकर सावन पांडेय सहित अन्य ने ज्ञापन सौंप कहा कि महादलित परिवार के लोगों को बिना जगह दिये खाली कराया जाना उचित नहीं है. 15 अक्टूबर तक जबरन खाली कराये जाने की बात कही गयी है. यह ठीक नहीं है. विदित हो की पूर्व के नगर आयुक्त और वर्तमान नगर विधायक के द्वारा पूर्व में कई बार स्लम बस्तियों को खाली कराने हेतु वहां वो लोग खुद भी जा चुके हैं. उक्त इन तीनों स्लम बस्तियों में लगभग चार हजार लोग रहते हैं, जिसे तोड़ देने के बाद ये बेघर हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version