पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों को मिल रहा रोजगार : राज भूषण निषाद
सकरी सरैया स्थित हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति परिसर में सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजित स्फूर्ति परियोजना के तहत कुढ़नी एग्रो प्रोड्यूसर कलस्टर आचार मशीनरी इकाई का हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
हनुमान प्रसाद की प्रतिमा का हुआ अनावरण प्रतिनिधि, कुढ़नी सकरी सरैया स्थित हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति परिसर में सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजित स्फूर्ति परियोजना के तहत कुढ़नी एग्रो प्रोड्यूसर कलस्टर आचार मशीनरी इकाई का हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉक्टर राज भूषण निषाद चौधरी व पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने आचार मशीनरी इकाई का उद्घाटन फीता काट किया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस इकाई से पांच सौ लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार का यह इकलौता कलस्टर है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह एक बड़ा अवसर है. पहले लोग दूसरे प्रदेशों में बने आचार को खाते थे. अब यहां और दूसरे जगहों के लिए इस कलस्टर से बनने वाले आचार को चखेंगे. आचार मशीनरी इकाई का हस्तांतरण एसपीवी को किया गया है़ देश के पीएम नरेंद्र मोदी हर हाथ को हुनर के साथ रोजगार दे रहे हैं. इस पर हमारे पीएम और राज्य के सीएम नीतीश कुमार का विशेष ध्यान है. इससे पूर्व राज्य मंत्री ने हनुमान प्रसाद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि स्व. ने स्व. हनुमान प्रसाद सेवानिवृत होकर लोगों की सेवा करते रहे. यह हम सभी के लिए प्रेरणादाई है. आज इनके कार्य को होनहार पुत्र राम प्रवेश कुमार आगे लेकर जा रहे है. अध्यक्षता और संचार सचिव राम प्रवेश कुमार ने की. उद्घाटन और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को पूर्व मंत्री रामसूरत राय, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व उपप्रमुख उषा सिंह, श्यामनंदन यादव, बीजेपी नेता धर्मेंद्र अबोध, मुखिया सुनील मंगलम, मोहन राय, हरिशंकर भारती, सुनील यादव, श्रीकांत प्रसाद, आलोक यादव, नीरज यादव समेत तमाम लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है