बारिश में लोगों को हो रहा फुट इन्फेक्शन, ओपीडी में दस प्रतिशत मरीज बढ़े
बारिश में लोगों को हो रहा फुट इन्फेक्शन, ओपीडी में दस प्रतिशत मरीज बढ़े
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बरसात के मौसम में बढ़ती नमी से संक्रमण फैल रहा है. इस मौसम में सबसे अधिक चेहरे से लेकर गर्दन और शरीर के अन्य अंगों की त्वचा पर खुजली, लाल चकते, छोटे-छोटे दानें जैसी समस्या लेकर मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. वहीं उमस में जूते पहनने और बारिश के पानी से पैर में फुट इन्फेक्शन हो रहा है. ऐसे मरीजों की संख्या ओपीडी में दस प्रतिशत बढ़ गयी है. चिकित्सकों की मानें तो बारिश में ज्यादातर जगहों पर पानी का जमाव हो जाता है. ऐसे में गंदे पानी के संपर्क में आने से त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं. मॉनसून में त्वचा का विशेष ख्याल रखना जरूरी है. त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. एन. शर्मा ने बरसात के मौसम में त्वचा की देखभाल को लेकर कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि घर के अंदर गमले में एलर्जिक पौधे रखने से बचें, क्योंकि इस मौसम इनमें हानिकारक कीटाणु पनपने लगते हैं जिसके संपर्क में आने से एलर्जी हो सकती है. पालतू जानवरों की साफ सफाई पर दें. इस मौसम में आपके पालतू जानवरों के शरीर पर भी कीटाणु अपना बसेरा बना लेते हैं. ऐसे में उ्र्रनके संपर्क में आने से त्वचा संक्रमण का खतरा बना रहता है. नियमित रूप से उन्हें नहलाएं और इधर उधर गंदगी में जाने से रोकें. बारिश के मौसम में हल्के और ढीले कपड़े पहनने चाहिए, साथ ही कपड़ों को पूरी तरह से ड्राई करना न भूलें. नहाने के बाद अपने शरीर को अच्छी तरह से सुखाएं, शरीर को पूरी तरह से ड्राई किये बिना कपड़े न पहनें. ऐसा करने से आपके शरीर पर नमी बरकार रहती है, साथ ही कपड़ों पर भी नमी आ जाती है. बारिश के मौसम में विभिन्न प्रकार के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है