24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम बदलने से बीमार हो रहे लोग, सदर अस्पताल में बढ़ी संख्या

सदर अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी के लिए इस तरह की बीमारी से पीड़ित करीब 200 लोग पहुंच रहे हैं.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम लगातार बदल रहा है. दिन में तेज धूप तो रात में ओस के साथ हल्की ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में लोग सर्दी, खांसी, बुखार, एलर्जी की चपेट में आ रहे हैं. इस मौसम में आपको और अधिक सावधान रहने की जरूरत है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी के लिए इस तरह की बीमारी से पीड़ित करीब 200 लोग पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल में सामान्य तौर पर प्रतिदिन 1200 से 1300 मरीज इलाज के लिए आते हैं. सदर अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सी. के. दास ने बताया कि लगातार बदल रहे मौसम के कारण मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. बदलते मौसम की वजह से लोग एलर्जी, सर्दी -खांसी, बुखार समेत अन्य वायरल बुखार टाइप की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में इस मौसम में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इस मौसम में अधिक ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. इससे बचाव के लिए खानपान का विशेष ख्याल रखना चाहिए. पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए. लोग हरी सब्जियों का सेवन करें. ये हैं मौसमी बीमारियां – नाक-गले में खराश, छींक आना, आंखों में पानी. – नाक से गले में बलगम का जाना. – तेज बुखार या मांसपेशियों में दर्द.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें