टंकी फटने से लोगों को नहीं मिल रहा नल जल का पानी
पारू प्रखंड की पारू दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या-1 में सात निश्चय योजना से नल-जल का पानी लोगों को नहीं मिल रहा है.
प्रतिनिधि, पारू प्रखंड की पारू दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या-1 में सात निश्चय योजना से नल-जल का पानी लोगों को नहीं मिल रहा है. लगभग छह माह पहले लगायी गयी पानी की दोनों टंकी फट चुकी है, जिससे नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो चुकी है़ ऐसे में वार्ड-1 के लोग भीषण गर्मी में दूसरे के चापाकल से पानी लाने को विवश हैं. मामले में मुखिया सकिला खातून ने बताया कि वार्ड संख्या-1 की वार्ड सदस्य गीता देवी के खाते पर टंकी बदलने एवं मरम्मत के लिए 25 हजार रुपये छह माह पहले ही भेज दिये गये थे. फिर भी आजतक टंकी बदली नहीं गयी है़ इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जायेगी़ बीडीओ ओम राजपूत ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है