पिस्तौल के बल पर छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को लोगों ने पीटा
छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को लोगों ने पीटा
ट्यूशन जा रही छात्रा को जबरन गाछी में खींच कर ले गये थे तीनों बदमाश छात्रा के चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीण, दो भागे, एक को पुलिस को सौंपा प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ व गाछी में ले जाकर गलत करने का प्रयास कर रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी़ इसके बाद पुलिस को सौंप दिया़ आरोपी की पहचान पारू थाना क्षेत्र के सूरज कुमार चौधरी के रूप में हुई है़ छात्रा ने पकड़े गये सूरज सहित करजा थाना क्षेत्र के शंकर कुमार व उत्तम कुमार को आरोपित करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है़ बताया है कि युवकों द्वारा रोज ट्यूशन जाने के क्रम में छेड़छाड़ किया जाता था और पिस्टल दिखाकर गलत करने का प्रयास करते थे़ मगर, वह किसी तरह बचकर निकल जाती थी़ इसी क्रम में बीते सोमवार की सुबह 9:15 बजे ट्यूशन जाने के क्रम में तीनों आरोपियों ने पिस्टल के बल पर मारपीट करते हुए खींच कर गाछी में ले गये और छेड़छाड़ करते हुए गलत करने का प्रयास करने लगे़ इसी दौरान चीखने-चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गये, जिसे देखकर तीनों भाग खड़े हुए़ इस दौरान ग्रामीणों ने खदेड़ कर सूरज को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ आगे की कार्रवाई की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है