12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती का पर्स छीन भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा, दूसरा फरार

करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव ढाला के समीप घर से बड़कागांव जा रहे दंपती से बदमाशों ने पर्स छीन लिया़ पर्स में 20 हजार रुपये नकद और अंगूठी थी़

करजा थाना के बड़कागांव ढाला के समीप हुई घटना मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव ढाला के समीप घर से बड़कागांव जा रहे दंपती से बदमाशों ने पर्स छीन लिया़ पर्स में 20 हजार रुपये नकद और अंगूठी थी़ पर्स छिनतई के बाद दंपती ने हल्ला करते हुए बदमाशों का पीछा किया़ इस दौरान शोर सुनकर एक अन्य युवक भी बदमाशों का पीछा करने लगा़ इस दौरान बदमाश पानापुर अख्तियारपुर के समीप बने ब्रेकर के समीप एक स्कूल गाड़ी के सामने आ गये, जिसने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया़ मगर बदमाश वहां से भी निकल भागे़ इसी बीच स्कूल गाड़ी के चालक ने बदमाशों के भागने की दिशा में पर रहे गांव बरदाहा के लोगों को फोन कर दिया, जिसके बाद बरदाहा के लोगों ने सड़क पर चौकी रख घेर दिया और बदमाश को पकड़ लिया़ हालांकि इस बीच बदमाश का दूसरा साथी भागने में सफल रहा़ सूचना पर डायल 112 के पदाधिकारी राजेश कुमार मौके पर पहुंच पकड़े गये बदमाश को हिरासत में ले लिया़ पकड़े गये बदमाश की पहचान कांटी थाने के मनोरथा निवासी अमर कुमार के रूप में हुई़ मामले को लेकर जैतपुर थाना क्षेत्र के कोलवारा निवासी सुशील कुमार के बयान पर करजा थाने में मामला दर्ज किया गया है़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि फरार बदमाश को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें