बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने किया हंगामा

मड़वन प्रखंड की मोहम्मदपुर पंचायत के सलाहपुर में जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर सलाहपुर के लोगों ने रौतिनिया पावर सब स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया़

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:21 PM

मड़वन: प्रखंड की मोहम्मदपुर पंचायत के सलाहपुर में जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर सलाहपुर के लोगों ने रौतिनिया पावर सब स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया़ आक्रोशित लोगों ने पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडर की बिजली बंद कर दी़ लोगों का आरोप था कि सलाहपुर में लगभग ढाई सौ उपभोक्ता हैं, जहां लगभग एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति गड़बड़ है़ वहीं शिकायत करने पर विद्युत विभाग के कोई भी अधिकारी रिस्पांस नहीं लेते है़ं खासकर जेइ तो सुनते ही नहीं है़ं लोगों ने बताया कि शनिवार को दिनभर विद्युत आपूर्ति नहीं हुई़ इसके बाद जेइ सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की गयी़ मगर उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं लिया़ इसके बाद मानव बल द्वारा किसी तरह आपूर्ति चालू की गयी़ मगर रविवार की सुबह फिर गड़बड़ी शुरू हो गयी़ इस दौरान एकाएक हाइवोल्टेज हो गया़ इस दौरान लगभग 45 से 50 घर घरों में लगे मोटर, पंखे सहित अन्य बिजली चालित यंत्र जल गये़ यही नहीं सभी घरों के बोर्ड व दीवार में भी करेंट प्रवाहित होने लगा़ इस दौरान गांव के प्रियंका देवी व राजकुमारी देवी को करेंट लग जाने से दोनों जख्मी हो गयी, जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है़ इसके बाद भी जेई से लेकर एसडीओ तक को फोन किया गया मगर किसी भी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया आक्रोशित लोग मौके पर जेई, एसडीओ व अन्य अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे़ लोगों का कहना था कि जब तक वरीय अधिकारी आकर गड़बड़ी ठीक कर आपूर्ति बहाल नहीं कराते तब तक सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी़ करजा थाने के अवर निरीक्षक बालेश्वर राणा के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए़ इसके बाद करजा पुलिस अपने संरक्षण में मानव बल को लेकर उक्त ट्रांसफॉर्मर से बिजली बंद करवा दिया़ इसके बाद अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी़ इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक पूरे प्रखंड में ब्लैक आउट की स्थिति रही़ इसकी जानकारी के लिए कई बार जेइ को फोन किया गया, मगर कोई जवाब नहीं दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version