सड़क निर्माण के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन
सरैया प्रखंड में एसएच-86 सरैया-मोतीपुर मार्ग में बसरा बाजार से गिजास-बाजितपुर गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के जर्जर होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड में एसएच-86 सरैया-मोतीपुर मार्ग में बसरा बाजार से गिजास-बाजितपुर गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के जर्जर होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. मामले को लेकर मंगलवार को वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जर्जर गिंजास-बाजितपुर मार्ग पर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने अविलंब जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की. आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि यह सड़क एसएच-86 बसरा बाजार से गिजास होती हुई बाजितपुर तक जाती है. इस मार्ग से सरैया तथा पारू प्रखंड के हजारों लोगों के यातायात का मुख्य सड़क है. साथ ही बताया कि पूर्व में भी जिलाधिकारी सहित ग्रामीण कार्य विभाग को पूर्व में आवेदन दिया गया था. लेकिन नतीजा शून्य रहा. यदि 15 दिनों के अंदर विभाग मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर भूतपूर्व सैनिक दिनेश्वर सहनी, रंजीत सहनी, शंकर सहनी, गया भक्त, अली मोहम्मद, भाग्य नारायण सहनी, रामबाबू सहनी, दिलीप कुमार, संदीप यादव, मुकेश पासवान, सत्यनारायण सहनी नागेश्वर राम, मुमताज आलम, भाग्य नारायण सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है