उड़ती धूल व धूप में लगे जाम में तरबतर हुए लोग, एक घंटे मेयर फंसीं ; उपाय नहीं हुआ तो पैदल ही गयीं घर

उड़ती धूल व धूप में लगे जाम में तरबतर हुए लोग, एक घंटे मेयर फंसीं ; उपाय नहीं हुआ तो पैदल ही गयीं घर

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:11 AM

-चिलचिलाती धूप के बीच जाम, पसीने से तर-बतर हुए राहगीर – शहर में लगा चौतरफा जाम, गड्ढों से ट्रैफिक संभालना मुश्किल – छह से अधिक प्रमुख रोड में कल्वर्ट व सीवेज का हो रहा निर्माण -जूरन छपरा में डॉक्टर को दिखाने पहुंच रहे मरीजों पड़ रहे और बीमार मुजफ्फरपुर. शहर में चल रहे नाले व आउटलेट की उड़ाही के बीच कल्याणी चौक, अघोरिया बाजार, दीपक सिनेमा रोड सहित कई जगहों पर कल्वर्ट निर्माण के लिए सड़क की खुदाई कर दी गयी है. वहीं सिटी प्रोजेक्ट से जूरन छपरा, मेहंदी हसन चौक, सदर अस्पताल रोड, कंपनीबाग व सरैयागंज टावर-सिकंदरपुर चौक अखाड़ाघाट रोड में सीवेज व ड्रेनेज का काम चल रहा है. इससे पूरे इलाके में धूलकण फैल गये हैं. इसके साथ ही शनिवार दोपहर में अचानक जाम लग गया. इसकी वजह से कल्याणी चौक, हरिसभा, आमगोला, अघोरिया बाजार सहित कई सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. चौक-चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के लिए जाम को संभालना मुश्किल हो गया. मेयर निर्मला साहू लगभग एक घंटे तक जाम में फंसीं रहीं. कल्याणी चौक से जब गाड़ी निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखा. तब मेयर गाड़ी से उतरकर पैदल ही घर लौट गयीं. अघोरिया बाजार, आम गोला रोड में सुबह दस बजे ही जाम लग गया था. लाेग गली-मोहल्ले से होकर किसी तरह जाम से निकल सके. इस दौरान बीपीएससी की हेड मास्टर बहाली के लिए आयोजित परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हुई. परीक्षा दोपहर 12 बजे से थी. इंट्री 10 बजे से ही करायी जा रही थी. इस दौरान अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश नहीं होने से सड़कों से खत्म नहीं हो रही धूल शहर की सड़कों एवं फ्लाईओवर पर मिट्टी, बालू फैला है. गाड़ियों की आवाजाही के बीच धूल व मिट्टी काफी उड़ती है. ऐसे में जब तक बारिश नहीं होगी, शहर का प्रदूषित वातावरण शुद्ध नहीं हो सकता है. नगर निगम की तरफ से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन, इसका फायदा नहीं मिल रहा है. पानी छिड़काव होने के कुछ घंटे तक राहत रहती है. लेकिन, बाद में फिर पहले जैसी स्थिति हो जा रही है. नगर आयुक्त के निरीक्षण के बाद कालीबाड़ी रोड में नाले की उड़ाही शुरू चतुर्भुज स्थान चौक से मालीघाट के बीच कालीबाड़ी रोड मुख्य नाले की उड़ाही नगर निगम शुरू करा दिया है. उड़ाही का कार्य शुरू होने से पहले शनिवार की सुबह-सुबह नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इलाके का निरीक्षण किया था. इसके अलावा नबाव रोड, मरीन ड्राइव, कच्ची पक्की रोड, बटलर, अघोरिया बाजार-कलमबाग रोड सहित कई नाले व आउटलेट की उड़ाही कराना निगम ने शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version