माड़ीपुर आउटर पर थी ट्रेन, पावर कार में धुआं देख सहमे लोग
लोगों ने वीडियो बना कर रेल के अधिकारियों को दी सूचना-मची अफरातफरी, डीआरएम ने जांच के बाद स्थिति की स्पष्ट
मुजफ्फरपुर. जंक्शन एरिया से सटे माड़ीपुर आउटर के पास सुबह में ट्रेन खड़ी थी.जिसके एक कोच की छत से काफी धुआं निकल रहा था. रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ मोहल्ले हैं. ऐसे में जब लोगों ने तेजी से धुआं फैलते देखा तो सभी घबरा गये. कुछ युवकों ने छत से ही वीडियो बना कर तत्काल पूर्व मध्य रेल के साथ रेलमदद व रेलसेवा को टैग कर सूचित किया. बताया कि माड़ीपुर में आउटर के पास ट्रेन की छत से धुआं निकल रहा है, जिसके कारण लोग काफी घबराये हुए है.
मामले को रेल सेवा ने सोनपुर मंडल के डीआरएम को फॉरवर्ड किया. सोनपुर मंडल स्तर से इसकी छानबीन के बाद स्थिति स्पष्ट की गयी. डीआरएम सोनपुर ने बताया कि जब पावर कार में डीजी सेट चालू किया जाता है, तो ट्रेन के पावर कार से धुआं निकलता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. हालांकि कुछ देर के लिए आसपास के लोग बेचैन हो गये थे. कुछ देर के बाद ट्रेन जंक्शन की ओर बढ़ गयी.
उसके बाद सभी को राहत मिली. हालांकि युवक ने अधिकारी को बताया कि आउटर पर लंबे समय से काफी गाड़ियां रुकती हैं, लेकिन इतना अधिक धुआं पहली बार देखने से लोग डर गये. हाल ही में जंक्शन पर पावर कार से अधिक मात्रा में धुआं निकलने के कारण भी अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है