मुजफ्फरपुर.
बियाहुत महिला मंच व बियाहुत सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बनारस बैंक चौक के समीप बलभद्र पूजन जन्मोत्सव व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही. पूजनोत्सव में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यहां के लोग बलभद्र पूजा पूरी निष्ठा से करते हैं, यह देख कर खुशी होती है. ढाका के विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बलभद्र पूजा के अवसर पर हम सभी सामाजिक कार्यों से जुड़ कर आते हैं. राजनीति में इस समाज की पहल बढ़े, इसके लिए हमलोगों को आगे आना चाहिए. डॉ विजय जायसवाल ने कहा कि संगठित होने से समाज आगे बढ़ता है. आपसी एकता कायम रख हमलोगों को बच्चों के शैक्षणिक उत्थान पर ध्यान देना चाहिए. वार्षिक समारोह में सभी विशिष्ट अतिथियों सहित पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, विश्वनाथ चौधरी, दिनेश चंद्र आजाद, शिव शंकर चौधरी, मदन चौधरी, बबलू चौधरी व रंजीत चौधरी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कलवार समाज की स्मारिका कलवार दर्पण का विमोचन हुआ. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों के लिए नृत्य व गायन और महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता हुई.इनकी रही मौजूदगी
अंत में आम सभा का आयोजन के बाद भगवान बलभद्र की आरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर सभा के अध्यक्ष महेश्वर चौधरी, महामंत्री मणिभूषण चौधरी, प्रेम शंकर चौधरी, मनोज चौधरी, रमेश रत्नाकर, रत्न चौधरी, आकाश चौधरी, मनोज अचल, अनुराग प्रतीक, शैलेश गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, महिला मंच की अध्यक्ष सुलेखा चौधरी, महामंत्री साधना भूषण, पूनम चौधरी, नीलम चौधरी, मंजू चौधरी, सपना चौधरी, नीतूभूषण, भारती आनंद, ममता रानी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है