इस वर्ष जिले के 125 लोग करेंगे हज यात्रा

perform Hajj pilgrimage.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:29 PM

पटना हज भवन से शिड्यूल मिलने के बाद होगा प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर. जिले के 125 लोग इस बार हज यात्रा करेंगे. मई में उनकी यात्रा की शुरुआत होगी. हज पर जाने वाले लोग पटना के हज भवन से शिड्यूल आने के इंतजार में हैं. यहां से हज पर जाने वाले लोगों के फ्लाइट की तिथि व समय जारी किया जायेगा. इसके बाद हज यात्रियों को फिटनेस व बीमा सहित बैंक में जमा राशि की रसीद जमा करानी होगी. इसके बाद उन्हें हज का कड़ा, वीसा और पासपोर्ट उपलब्ध कराया जायेगा. खादिमुल हुज्जाज कमेटी के शाहिद इकबाल मुन्ना ने बताया कि कितनी महिला और कितने पुरुष हैं, इसकी सूची अभी हज भवन से जारी नहीं की गयी है. वहां से सूची व शिड्यूल आने के बाद हज पर जाने के लिये यहां विभिन्न मस्जिदों में ट्रेनिंग दी जायेगी. जिसमें हाजी हज करने के तरीकों के बारे में बतायेंगे. हज पर जाने वाले लोगों को हज के सारे अरकानों के बारे में बताया जायेगा. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में तीन डॉक्टर देंगे योगदान हज यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने सूबे से आठ चिकित्सकों की मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने इसमें मुजफ्फरपुर से तीन चिकित्सकों का चयन किया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो इरतिजा कमाल, सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मो नुरुल कमाल और सदर अस्पताल के सर्जन डॉ अब्दुल कादिर कुरैशी की प्रतिनियुक्ति नई दिल्ली के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में की गयी है. तीनों डॉक्टरों 26 अप्रैल को वहां योगदान देंगे.

Next Article

Exit mobile version