बाढ़ के खतरे से बचाव के लिए तिरहुत तटबंध पर कर्मी तैनात
बाढ़ के खतरे से बचाव के लिए तिरहुत तटबंध पर कर्मी तैनात
एडीएम (आपदा) व एसडीओ (पश्चिमी) ने किया क्षेत्र का मुआयना प्रतिनिधि, साहेबगंज डीएम के निर्देश पर एडीएम (आपदा) मनोज कुमार ने एसडीओ (पश्चिमी) श्रेया श्री के साथ शनिवार को तिरहुत तटबंध का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिमी चंपारण की सीमा के पास के प्वाइंट 0 से पारू थाना क्षेत्र के सोहांसी तक के प्वाइंट 16 तक बांध का भौतिक सत्यापन किया. बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण संभावित बाढ़ के मद्देनजर माधोपुर हजारी के वार्ड नंबर-2, 4 एवं देवसर के पास के तटबंध की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है़ वहीं तटबंध पर 24 घंटे चौकसी को लेकर जल संसाधन विभाग की ओर से एक-एक किलोमीटर की दूरी पर विभागीय कर्मी तैनात किये गये है़ं साथ ही तटबंध की निगरानी के लिए थानाध्यक्ष को दो चौकीदारों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. तटबंध की सुरक्षा के मद्देनजर 16 हजार बोरे मिट्टी से भरकर एक-एक किलोमीटर की दूरी पर रखे गये हैं. मौके पर सीओ अलका कुमारी, बीडीओ मीनू कुमारी, आपदा प्रभारी विजय कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रिया सिंह, जेइ अविनाश कुमार निराला, मुखिया बैद्यनाथ राय, जिप सदस्य इ राजेश सहनी आदि मौजूद थे. —————————— पारू:: गंडक नदी से जुड़े सभी स्लुइस बंद करने का आदेश पारू़ गंडक नदी के तटबंधों का निरीक्षण शनिवार को आपदा एडीएम मनोज कुमार व एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री ने किया. इस दौरान गंडक नदी से जुड़े सभी स्लुइस गेट को बंद करने का आदेश देते हुए सभी जगहों पर चौकीदार को देखरेख करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ मुकेश कुमार, दारोगा अश्विनी कुमार समेत विभाग के अभियंता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है