Bihar News: मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप कर्मी से 25 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 25 लाख रुपये लूट लिये गये. पैसे लेकर कर्मी स्कूटी से बैंक जा रहे थे. लेकिन बीच में ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के दीघरा नहर हनुमान मंदिर के पास सोमवार की दोपहर 2:15 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर नीरज कुमार से 25 लाख रुपये लूट लिया.घटना के समय मैनेजर रुपये लेकर खबड़ा स्थित पीएनबी बैंक में जमा करने जा रहे थे.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. मैनेजर से पूछताछ कर अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस टीम ने पीछा भी किया.
बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे पंप कर्मी
बताया जाता है कि रामदयालुनगर के रहने वाले डीके सिंह का काजीइंडा में रिलायंस का पेट्रोल पंप है. वह बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. सोमवार को उनके पंप के मैनेजर नीरज कुमार अन्य पंप कर्मी वीरेंद्र के साथ बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. दीघरा नहर हनुमान मंदिर के समीप पीछे से दो अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर घेर लिया. पिस्टल दिखा कर रुपये से भरा बैग छीन लिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दोनों बाइक सवार रुपये छीनने के बाद वापस दिघरा चौक की ओर मुड़ कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान दलबल के साथ मौके पर छानबीन के लिए पहुंचे.पेट्रोल पंप के अलावा रास्ते में कई जगहों पर पुलिस सीसीटीवी देख रही है. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
नहर के पास दो पुलिसकर्मी थे तैनात
दीघरा नहर के समीप सदर थाने के दो पुलिसकर्मी प्रत्येक दिन तैनात रहते है.सदर पुलिस का कहना है कि दोनों पुलिसकर्मी को लूट की भनक तक नहीं लगी. जिस जगह पर लूट की बात मैनेजर बता रहे है, वहां घटना होना संदेह करता है. हालांकि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan