पुराना एडमिट कार्ड लेकर पीजी की परीक्षा में पहुंचे कई छात्र
पुराना एडमिट कार्ड लेकर पीजी की परीक्षा में पहुंचे कई छात्र
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में चल रही पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को कई छात्र पूर्व की परीक्षा का एडमिट कार्ड लेकर पहुंच गये. उपस्थिति दर्ज करने के समय जब वीक्षक ने एडमिट कार्ड देखा तो संदेह हुआ. इन छात्रों से पूछताछ शुरू की गयी. केंद्राधीक्षक को मामले की जानकारी दी गयी. उन्होंने यूएमआइएस को सूचना देकर छात्रों का एडमिट कार्ड सत्यापित कराया.पता चला कि इन छात्रों ने द्वितीय सेमेस्टर का फॉर्म भरा था और इसका एडमिट कार्ड भी जारी हुआ था. छात्रों ने भी बताया कि भूलवश पुराना एडमिट कार्ड लेकर चले आये थे. केंद्राधीक्षक डॉ शिवानंद सिंह ने बताया कि पुराना एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे छात्रों का सत्यापन किया गया.विवि के रिकार्ड में उनका डेटा सही पाया गया. आधार कार्ड से मिलान करने के बाद उन्हें परीक्षा में शामिल होने दिया गया. साथ ही आगे की परीक्षाओं में सही एडमिट कार्ड लेकर आने को कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है