नौ जून को होना है पैट-2022 का आयोजन, रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन नौ जून को किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को एडमिट कार्ड जारी हो जायेगा. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियाें को कहा गया है कि वेबसाइट से एडमिट कार्ड दो प्रतियों में डाउनलोड करना है. दोनों प्रति लेकर परीक्षा में आना होगा. इसपर अभ्यर्थियों की तस्वीर भी लगी रहेगी. दोनों प्रतियों पर निर्धारित स्थान पर वीक्षक हस्ताक्षर करेंगे और इसके बाद वीक्षक विद्यार्थी की काॅपी वापस करेंगे. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र भी साथ लाना होगा. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं. किसी प्रकार की कदाचार नहीं हो इसको लेकर सभी केंद्रों पर जैमर लगाये जायेंगे. परीक्षा के लिए कुल 5 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें एमडीडीएम काॅलेज, एलएस काॅलेज, सोशल साइंस ब्लाॅक, विश्वविद्यालय परीक्षा भवन और एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट शामिल हैं. बता दें कि इस परीक्षा में करीब 3300 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कहा गया है कि परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सभी केंद्रों पर आब्जॉर्वर की नियुक्ति की जायेगी. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से फ्लाइंग स्क्वायड भी तैनात किया जाएगा. जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से भी केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है