14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU में कड़ी सुरक्षा के बीच 9 जून को होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा, लगेंगे जैमर और CCTV

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 का आयोजन 9 मई को कड़ी सुरक्षा में किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में नौ जून को पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पीएचडी एडमिशन टेस्ट में 2863 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इतिहास में सबसे अधिक 297 और हिंदी में 242 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं. इस दिशा में परीक्षा विभाग की ओर से तैयारी चल रही है.

गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर स्तर पर निगरानी

कुलपति प्राे.दिनेश चंद्र राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में शाेध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर स्तर पर निगरानी शुरू कर दी गयी है. उन्हाेंने स्पष्ट कहा है कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट पूरी तरह कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न होगा. केंद्रों पर जिला प्रशासन के सहयोग से सख्ती की जाएगी. सीसीटीवी से लेकर जैमर तक इंस्टॉल किये जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस पैट के बाद जून में 2023 के पैट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि सत्र 2021 के अभ्यर्थी कई महीने से पैट के आयोजन के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसका सत्र दो वर्ष विलंब से चल रहा है.

2023 के बाद नहीं होगा पीएचडी एडमिशन टेस्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट को 2024 से आयोजित नहीं करने का आदेश दिया है. आयोग ने कहा है कि अब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के माध्यम से ही पीएचडी के लिए विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया जाएगा. ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए यह आखिरी परीक्षा होगी.

Also Read: हाजीपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का चिराग पासवान ने लिया जायजा, NSG-SPG ने संभाला मोर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें