सेंटर के उपकरण व मशीन के लिए रकम आवंटित की
मुजफ्फरपुर. 23 जिलाें के सदर अस्पताल में अत्याधुनिक फिजियाेथेरेपी सेंटर खाेलने की तैयारी चल रही है. पहले से यहां जाे छाेटे स्तर पर फिजियाेथेरेपी सेंटर है, उसके उपकरण काे इसी में समाहित कर दिया जाएगा. अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी सेंटर के लिए उपकरण व जरूरी मशीन की खरीद के लिए रकम आवंटित कर दी गयी है. इसकी उपकरणों को शीघ्र खरीदने का निर्देश दिया गया है. सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में कमर, घुटना, हाथ व पैर आदि की बीमारियाें के दर्द से परेशान लाेग फिजियाेथेरेपी कराने आते हैं. इस अत्याधुनिक सेंटर के खुल जाने से मरीजाें काे काफी फायदा हाेगा.माॅडल एनसीडी क्लिनिक भी बनेगा
बड़ी संख्या में लाेगाें में शुगर, बीपी समेत कई प्रकार की बीमारियां सामने आ रही हैं. एनसीडी विभाग की ओर से ऐसे राेगियाें का इलाज किया जाता है, लेकिन समुचित व्यवस्था व कर्मी नहीं हाेने से मरीजाें काे उचित लाभ नहीं मिल पाता है. इसकाे लेकर मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर में माॅडल एनसीडी क्लिनिक खाेलने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित गाइडलाइन जिला एनसीडीओ काे भेजी गई है. माॅडल क्लिनिक खाेलने के लिए मानव संसाधन, स्थल आदि की व्यवस्था करते हुए मुख्यालय ने रिपाेर्ट मांगी है. एनसीडीओ डाॅ नवीन ने बताया कि राज्य स्तरीय समीक्षा में उक्त निर्णय लिए गए है. इसके तहत जिला स्तर पर जेनेट्रिक वार्ड, अत्याधुनिक फिजियाेथेरेपी सेंटर व माॅडल एनसीडी क्लिनिक खाेलने की तैयारी शुरू की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है