रेवा रोड में अनियंत्रित पिकअप ने गोलगप्पा दुकानदार को रौंदा, मौत पर हंगामा

Pickup crushed Golgappa shopkeeper

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:21 PM

फोटो दीपक 21 संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन पर अनियंत्रित पिकअप ने गुरुवार की देर शाम गोलगप्पे दुकानदार विकेंद्र पासवान (35) को रौंदा दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जब तक स्थानीय लोग जुटते पिकअप लेकर चालक रेवा रोड की ओर फरार हो गये. मृतक स्थानीय होने के कारण सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर कुछ देर के लिए अफरा- तफरी की स्थिति बन गयी. इसके बाद भीड़ के कारण करीब आधे घंटे तक सड़क जाम हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानेदार अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. शव का पंचनामा तैयार कर उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, मृतक विकेंद्र कुमार मूल रूप से मधुबनी पताही के ही रहने वाले थे. उनका फोरलेन में ओवरब्रिज के नीचे घर था. गुरुवार को एक शादी समारोह में गोलगप्पे का ऑर्डर था. वह सारा सामान पहुंचाने के बाद घर कुछ काम से आये थे. वापस शादी समारोह में घर से जाने के लिए जैसे ही अपनी बाइक से सड़क पर आये कि लदौड़ा की ओर से आ रहे एक मुर्गा लोड करने वाले पिकअप ने उसको रौंद दिया. करीब 20 मीटर तक उसकी बाइक एनएच पर घसीटा गयी. हादसे में मौके पर ही विकेंद्र कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों में चीख- पुकार मची हुई है. पत्नी व बच्चे शव से लिपट कर बार- बार बेहोश हो रहे थे. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजन के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version