अहियापुर में 160 कार्टन लदा पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार
अहियापुर में 160 कार्टन लदा पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर पुलिस ने मेडिकल ओवर ब्रिज के पास से पिकअप पर लोड 160 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे चालक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसकी पहचान कांटी थाना के मधुबन कलवारी के मनीष कुमार के रूप में हुई है. मामले को लेकर दारोगा जितेंद्र कुमार के बयान पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.इसमें फरार शराब माफिया व जब्त पिकअप के मालिक व अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा जितेंद्र कुमार ने बताया है कि वह 11 फरवरी की रात पुलिस टीम के साथ मेडिकल ओवर ब्रिज के समीप गश्ती में थे. मेडिकल ओवर ब्रिज के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया था. इसी बीच एक पिकअप को रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से ले कर भगाने लगा. उसके बाद पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. गाड़ी में मौजूद मनीष कुमार ने बताया कि पिकअप से शराब की खेप मीनापुर के एक युवक को देना था. इसके बदले उसे 10 हजार रुपये मिलता. दारोगा जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिकअप को जब्त कर थाने लाया गया. उसके ढाला को काले रंग के तिरपाल से ढका हुआ था. उसमें से 160 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ. जब्त शराब पर मेड इन हरियाणा लिखा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है