जीविका दीदी बनेगी उद्यमी, बैंक ने की ऋण की शुरुआत
मुशहरी और मड़वन में शुरू की गयी पायलट योजना
जीविका दीदियां अब उद्मम के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायेंगी. इसके लिए सिडबी औी वीमेंस वर्ल्ड बैकिंग के संयुक्त प्रोग्राम के तहत महिलाओं को ऋण दिया जा रहा है. इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले के मुशहरी और मड़वन प्रखंड को चुना गया है. मुशहरी की एक जीविका दीदी को ऋण देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. अब जीविका दीदियों को किसी उद्यम या व्यवसाय के लिए बैंकों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. सिडबी महिलाओं को 12 फीसदी सालाना ब्याज पर ऋण देगा. इस योजना के शुरू होने से महिलाओं को काफी प्रोत्साहन मिला है. दोनों प्रखंडों की कई जीविका दीदियों ने उद्मम और व्यवसाय के लिए ऋण हेतु अपना आवेदन जीविका प्रबंधन को सौंपा है. बैंक के निरीक्षण के बाद जीविका दीदियों को ऋण दिया जायेगा. दोनों प्रखंडाें में योजना की सफलता के बाद अन्य प्रखंडों में इस योजना की शुरुआत की जायेगी. महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु सिडबी प्रयास लोन स्कीम का शुभारंभ किया गया. जीविका की प्रबंधक अनीशा ने कहा कि जीविका दीदियों के विकास के लिये नयी योजना की शुरुआत की गयी है. इससे वैसी दीदियों को काफी सहायता मिलेगी, जो स्वरोजगार करना चाहती हैं. बैंक की इस योजना से दोनों प्रखंडों में दीदियां काफी उत्साहित हैं. आने वाले समय में इस योजना की शुरुआत अन्य प्रखंडों में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है