रसायनशास्त्र से स्नातक व बीबीए के स्टूडेंट्स के लिए एलएस काॅलेज में 10 काे प्लेसमेंट ड्राइव
रसायनशास्त्र से स्नातक व बीबीए के स्टूडेंट्स के लिए एलएस काॅलेज में 10 काे प्लेसमेंट ड्राइव
-केमिस्ट व सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्ति के लिए पहुंचेंगे कंपनी के प्रतिनिधि
मुजफ्फरपुर.
लंगट सिंह कॉलेज में रसायनशास्त्र से स्नातक व बीबीए उत्तीर्ण व वर्तमान में दोनों पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 10 दिसंबर को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा. इसके बाबत कॉलेज के प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग सेल की बैठक हुई. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि कोलकाता की कंपनी अनमोल फीड्स के प्रतिनिधि 10 नवंबर को केमिस्ट व सेल्स मैनेजर पद पर नियुक्ति के लिए आयेंगे. छात्रों का चयन लिखित परीक्षा व व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा. प्राचार्य ने बताया कि बीते वर्षों में छात्रों के प्लेसमेंट के लिए प्रयास किये गये हैं. बीबीए-बीसीए के छात्रों के समुचित प्लेसमेंट के साथ ही परंपरागत विषयों में भी छात्र कैम्पस के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज का प्लेसमेंट सेल आइक्यूएसी के सहयोग से छात्रों के लिए समय समय पर प्रोफेशनल डेवलपमेंट सत्रों का आयोजन करता है. मौके पर आइक्यूएसी समन्वयक प्रो एसआर चतुर्वेदी ने कहा कि कॉलेज के प्लेसमेंट ड्राइव में अधिक से अधिक छात्र भाग लें. बैठक में प्रो टीके डे, प्रो राजीव झा, प्रो पंकज, प्रो शैलेन्द्र सिन्हा, प्रो विजय, डॉ शशिकांत पांडेय, डॉ नवीन, ऋषि राहुल, इस्तेखार आलम सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है